PA Sudhir Sangwan Accepts That He Killed To Sonali Phogat In Goa|सोनाली के PA सुधीर का कबूलनामा

2022-09-03 71,323

#SonaliPhogat #Murder #PASudhirSangwan
सोनाली फोगाट हत्याकांड के मुख्य आरोपी सुधीर सांगवान ने रिमांड के दौरान अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपी ने हत्या की साजिश रचने की बात भी कबूल ली है। हालांकि गोवा के DGP जसपाल सिंह ने इस बात से इंकार किया है। उनका कहना है कि सुधीर ने ऐसी कोई बात कबूल नहीं की।अगर कोई ऐसी जानकारी होगी तो मीडिया को बता दिया जाएगा। दूसरी ओर गोवा पुलिस के एक सूत्र ने बताया है कि सुधीर सांगवान ने सोनाली फोगाट को मारने की साजिश रचाने की बात कबूली है।

Videos similaires